पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, युवक ने की थी आत्महत्या
अमरोहा में सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे युवक देवराज सिंह की मौत का मामला सामने आया है। परिवार ने हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई। युवक का शव जलनिगम की...
अमरोहा, संवाददाता। फौज में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की मौत के मामले में परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि की गई है। यानि युवक ने आत्महत्या की थी। पुलिस अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कह रही है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव जलीलपुर बक्काल निवासी किसान महिपाल सिंह के बेटे देवराज सिंह का शव गुरुवार दोपहर को घर के पास ही जलनिगम के निर्माणधीन टंकी परिसर में बने ऑपरेटर के कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकता मिला था। वह बुधवार सुबह घर से लापता हो गया था। देवराज यूपी पुलिस और सीआरपीएफ में भर्ती की तैयारी कर रहा था। बीते दिनों हुई पुलिस भर्ती की परीक्षा भी उसने दी थी। हालांकि पुलिस शुरुआत से ही इसे आत्महत्या मान रही थी लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मृतक के घर के सामने ही रहने वाले पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार देर शाम पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देवराज की मौत का कारण हैंगिंग आया है। इससे साफ हो गया है कि उसने आत्महत्या की थी। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जबकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अब मामले में कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।