Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Death of 10th Grade Student Allegations of Harassment and Suicide

खुला राज : मजबूर होकर छात्रा ने चुनी थी मौत

Amroha News - 10वीं कक्षा की छात्रा की आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। छात्रा मानसिक तनाव में थी, क्योंकि एक युवक उसे परेशान कर रहा था। छात्रा ने घर में फांसी लगाकर जान दी। परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 26 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
खुला राज : मजबूर होकर छात्रा ने चुनी थी मौत

दो दिन पूर्व हुई 10वीं की छात्रा की मौत के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। छात्रा को आत्मघाती कदम बेहद मजबूर होकर उठाना पड़ा। खुद की जिंदगी खत्म करने के सिवा उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा था। गांव का युवक काफी दिन से परेशान कर रहा था, जिसे लेकर छात्रा मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। बैग से मिले कीपैड मोबाइल और कॉल डिटेल से ये राज खुला है। पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की 16 वर्षीय बेटी स्थानीय एक कॉलेज में 10वीं कक्षा की छात्रा थी। दो दिन पूर्व किसान समेत परिवार के सभी लोग खेत पर गेंहू की कटाई करने गए हुए थे। छात्रा अपनी बुजुर्ग दादी के साथ घर में अकेली थी। परिजनों की गैर मौजूदगी में छात्रा ने घर में बने टीनशेड के कुंडे में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर जान दे दी थी। पोस्टमार्टम होकर घर पहुंचे शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन अचानक आत्मघाती कदम उठाने का कारण जानने को लेकर परिजन परेशान थे। बताया जा रहा है कि परिजनों ने जब छात्रा के सामान की तलाशी ली तो उसने एक कीपैड का मोबाइल मिला। कॉल डिटेल में गांव के ही रहने वाले युवक का मोबाइल नंबर सबसे ऊपर था। फांसी लगाकर जान देने से पहले छात्रा की इस युवक से बात भी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें