Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Car Accident Claims Lives of Two Youngsters Heading to Wedding

रिश्तेदार युवकों के साथ शादी में जा रही थी हादसे का शिकार हुई युवती

Amroha News - सोमवार रात एक कार हादसे में 28 वर्षीय गुड़िया और उसके रिश्तेदार संजू की मौत हो गई। चार दोस्त शादी में शामिल होने जा रहे थे, तभी उनकी कार को डीसीएम ने टक्कर मार दी। अजय और ब्रजेश गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 2 April 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
रिश्तेदार युवकों के साथ शादी में जा रही थी हादसे का शिकार हुई युवती

सोमवार रात हादसे का शिकार हुई युवती रिश्तेदार युवकों के साथ शादी में शामिल होने जा रही थी। युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मंडी धनौरा के मोहल्ला कटरा निवासी अजय व ब्रजेश, बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर पट्टी निवासी संजू समेत एक युवती सोमवार रात कार से गजरौला की दिशा में जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चारों आपस में दोस्त हैं, कार से कहीं घूमने निकले थे। इसी दौरान स्टेट हाईवे पर बवनपुरा से कुछ दूरी पर डीसीएम ने पीछे से उनकी कार को रौंद दिया। हादसे में कार सवार संजू व युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजय व ब्रजेश गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों घायलों को बमुश्किल बाहर निकाला। निजी एंबुलेंस की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। मंगलवार को युवती के शव की शिनाख्त क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा खादर निवासी 28 वर्षीय गुड़िया पुत्री चेतनस्वरूप के रूप में हुई। मृतका के भाई दिनेश ने बताया कि मृतक संजू गुड़िया का रिश्तेदार था। सभी लोग असमोली एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने मामले में तहरीर मिलने पर आगे जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें