Tragic Accident Young Biker Dies After Collision with Tractor-Trolley Gate सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने चार घंटे जाम रखा लिंक मार्ग, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Accident Young Biker Dies After Collision with Tractor-Trolley Gate

सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने चार घंटे जाम रखा लिंक मार्ग

Amroha News - रझोहा-पतेई लिंक मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के लोहे के गेट से टकराने से 22 वर्षीय युवक नरेंद्र की मौत हो गई। उसकी भाभी ममता गंभीर रूप से घायल हैं। परिजनों ने गुस्से में आकर चार घंटे तक सड़क जाम की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 28 March 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने चार घंटे जाम रखा लिंक मार्ग

रझोहा-पतेई लिंक मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे लोहे के गेट की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि, उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे से गुस्साए परिजनों ने चार घंटे तक लिंक मार्ग पर जाम लगाए रखा। मुकदमा दर्ज होने के बाद जाम खोला। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। थाना रजबपुर के गांव तसिया की मढ़ैया निवासी 22 वर्षीय नरेंद्र अपनी भाभी ममता पत्नी आदेश को दवा दिलाने बाइक से रझोहा आ रहा था। गुरुवार शाम करीब सात बजे हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के पतेई भूड़ गांव के निकट सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे लोहे के गेट से उनकी बाइक टकरा गई। लोहे का गेट नरेंद्र के सीने को चीरता हुआ आर-पार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में नरेंद्र की भाभी ममता भी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, नरेंद्र के शव को मौके पर रखकर परिजनों ने लिंक मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने। कहा कि पहले आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। पुलिस के मुकदमा दर्ज करने पर करीब चार घंटे बाद जाम खोला। नरेंद्र का विवाह आठ माह पूर्व अहरोला अहमदयार खां निवासी मिथिलेश के साथ हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।