Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTragic Accident 10-Year-Old Boy Dies Under Mining Trolley Wheels

खनन से भरी ट्रॉली के पहिए के नीचे दबकर बालक की मौत

Amroha News - खनन से भरी ट्राली के पहिए के नीचे दबकर 10 वर्षीय जुनैद की मौत हो गई। वह खेत से घर लौटते समय ट्राली में बैठ गया था। झटका लगने पर वह गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा किया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 9 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
खनन से भरी ट्रॉली के पहिए के नीचे दबकर बालक की मौत

खनन से भरी ट्राली के पहिए के नीचे दबकर बालक की मौत हो गई। हादसा होने पर बालक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया हालांकि बाद में समझौता हो जाने पर शांत हो गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई से भी इनकार कर दिया। रहरा थाना क्षेत्र के गांव गंगवार निवासी दस वर्षीय जुनैद पुत्र जमशेद बुधवार शाम खेत से घर लौट रहा था। वह खनन से भरी ट्राली में बैठ गया। झटका लगने पर जुनैद छिटककर ट्राली के नीचे गिर गया। जिससे ट्राली के पहिए के नीचे दबकर जुनैद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर जुनैद के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा किया लेकिन बाद में लोगों ने समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक सुकर्मपाल राणा ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें