कोरोना कफ्र्यू के बावजूद सड़कों पर आवाजाही जारी

में कोरोना कफ्र्यू का पालन कराना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना है। कोरोना संक्रमण के खौफ से दूर लापरवाह लोगों की सड़कों पर आवाजाही लगातार...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 7 May 2021 06:11 PM
share Share

मंडी धनौरा। शहर में कोरोना कफ्र्यू का पालन कराना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना है। कोरोना संक्रमण के खौफ से दूर लापरवाह लोगों की सड़कों पर आवाजाही लगातार जारी है। सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे ऐसे फोटो और वीडियो भयावह स्थिति की ओर साफ इशारा कर रहे हैं। शुक्रवार को भी शहर की सड़कों पर वाहनों व आम लोगों की आवाजाही लगातार जारी रही। हालत यह रही कि फल, सब्जी, किराना जैसे जरूरत के सामानों से दूर कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, सर्राफा आदि व्यापारियों ने भी अपनी दुकानों को खोले रखा। दुकानों पर जुटी खरीदारों की भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने की अनिवार्यता समेत कोविड गाइडलाइन का पालन धड़ाम साबित हुआ। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर आधे खोलकर ही बिक्री की। पूरी स्थिति के बीच चुनाव ड्यूटी की थकान से बोझिल पुलिस भी कार्रवाई से किनारा करती दिखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें