ट्रैक्टर चलाकर फसल नष्ट करने का आरोप
Amroha News - मंडी धनौरा। खेत में खड़ी सरसों व बाजरे की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव देहरा चक निवासी हरिचंद की गांव में ही कृषि भूम
खेत में खड़ी सरसों व बाजरे की फसल को ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव देहरा चक निवासी हरिचंद की गांव में ही कृषि भूमि है, जिस पर बाजरा व सरसों की फसल बोई है। आरोप है कि बीती 12 जनवरी की तड़के में नानक व शेखर उनके खेत पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे व फसल को नष्ट कर दिया। जाग होने पर परिवार की एक महिला ने जब खेत पर पहुंचकर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने गाली गलौज व मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।