Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाTop B Tech Student Sania Akhtar Saifi Awarded Gold Medal by Governor Anandiben Patel

यूनिवर्सिटी टॉप करने वाली छात्रा को राज्यपाल ने किया सम्मानित

अमरोहा। बीटेक इलेक्ट्रानिक कम्युनिकेशन में रूहेलखंड विश्वविद्यालय में टॉप करने वाली शहर निवासी छात्रा सानिया अख्तर सैफी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 20 Oct 2024 06:07 PM
share Share

बीटेक इलेक्ट्रानिक कम्युनिकेशन में रूहेलखंड विश्वविद्यालय में टॉप करने वाली शहर निवासी छात्रा सानिया अख्तर सैफी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। छात्रा विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर शहर के मोहल्ला दरबारे कला निवासी डा़ अख्तर हुसैन सैफी की दूसरे नंबर की बेटी है। बीटेक इलेक्ट्रानिक कम्युनिकेशन में सर्वाधिक अंक लाकर छात्रा ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह के मौजूदगी में आयोजित दीक्षांत समारोह में छात्रा को प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्रा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान शाहनवाज सैफी साबरी, हाजी वाहिद सैफी साबरी, जुनैद अहमद सैफी, इंजीनियर मोहम्मद यार सैफी, मोहम्मद मोइनुद्दीन सैफी, अबू बकर सैफी, मोहम्मद उमर, मोहम्मद बिलाल सैफी, मोहम्मद सऊद सैफी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें