Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsThree people injured in a face-to-face collision of two bikes

दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल

Amroha News - दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। हादसा सोमवार की देर रात का है। तीनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 6 April 2021 06:02 PM
share Share
Follow Us on

गजरौला। हिन्दुस्तान संवाद

दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। हादसा सोमवार की देर रात का है। तीनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने एक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना यूपी 112 को दी गई।

मंडी धनौरा के महादेव चुंगी मोहल्ला निवासी विष्णु व हेवेंद्र सोमवार को किसी काम से बाइक से हापुड़ गए थे। दोनों देर रात बाइक से घर वापस लौट रहे थे। वहीं मायापुरी मोहल्ला निवासी रामअवतार बाइक से ड्यूटी करके धनौरा की तरफ से घर वापस लौट रहा था। गजरौला-धनौरा मार्ग पर अहरौला तेजवन के निकट दोनों बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हेवेंद्र की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर तीनों घायलों के परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें