खेत के मेढ़ को लेकर विवाद में मारपीट, मां-बेटे समेत तीन घायल
Amroha News - खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। मां-बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। तहरीर पुलिस...
गजरौला। संवाददाता
खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। मां-बेटे समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। तहरीर पुलिस को दी गई है।
क्षेत्र के गांव सुल्तानठेर मोहम्मदपुर निवासी प्रकाश व तोताराम के बीच खेत की मेढ़ को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। सोमवार शाम भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गाली-गलौज शुरू हो गई। मौजूद लोगों ने विवाद निपटा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद तोताराम अपने परिजनों के साथ प्रकाश के घर में घुस गया। उसकी पत्नी भूरी, बेटी कमलेश व बेटे दीपक को मार पीटकर घायल कर दिया। रात में ही तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भूरी व उसकी बेटी कमलेश को हायर सेंटर रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।