Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsThree Injured in Bike Collision Mother-Son Duo Among Victims

बाइक भिड़ंत में मां-बेटे समेत तीन घायल, उपचार जारी

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। बाइक भिड़ंत में मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 17 Dec 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on

बाइक भिड़ंत में मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव करनखाल निवासी तीरथ सोमवार सुबह गांव लुहारी खादर में कोल्हू पर काम करने जा रहा था। सामने से गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बिजौरा निवासी फुरकान अपनी मां अख्तरी के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर कला रिश्तेदारी में आ रहा था। लुहारी खादर लिंक मार्क पर दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में फुरकान, अख्तरी व तीरथ सिंह घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नगर सीएचसी में भर्ती कराया गया। तीरथ की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने हादसे की जानकारी से इनकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें