श्री रामनवमी महोत्सव पांच अप्रैल से शुरू होगा
Amroha News - मंडी धनौरा। श्रीरामजानकी भक्त मंडल के संयोजन में तीन दिवसीय श्री रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर में संगठन की बैठक को

श्रीरामजानकी भक्त मंडल के संयोजन में तीन दिवसीय श्री रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर में संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए प्रबंधक राहुल अग्रवाल ने कहा कि श्रीरामनवमी महोत्सव पांच अप्रैल से सात अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसमें पांच अप्रैल को नगर कीर्तन, रामायण का अखंड पाठ, छह अप्रैल को प्रगटोत्सव उत्सव और विशाल रथयात्रा, सात अप्रैल को हवन, भंडारा और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर अक्षय अग्रवाल, विजय कुमार, नवीन दीक्षित, पारस सिंहल, हर्ष भटनागर व कुसुमलता गोयल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।