अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने बृजघाट व तिगरीधाम गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भोर की पहली किरण के साथ गंगा स्नान शुरू हो गया। हर-हर गंगा के...
अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने बृजघाट व तिगरीधाम गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। भोर की पहली किरण के साथ गंगा स्नान शुरू हो गया। हर-हर गंगा के उद्घोष के साथ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने पितरों की आत्मा शांति के लिए दान किया। पूजा कर घर-परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।
शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने अमावस्या पर गंगा स्नान किया। अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, दिल्ली आदि दूर स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे का उद्घोष कर आस्था की डुबकी लगाई। बहुत से श्रद्धालु शुक्रवार देर रात ही बृजघाट पहुंच गए। गंगा स्नान करने के साथ ही सूर्य को अर्घ्य देकर घर-परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। शाम तक गंगास्नान व मंदिरों में पूजा कर जरुरतमंदों को दान करने का सिलसिला जारी रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी गंगा तटों पर मुस्तैद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।