Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsThousands of Devotees Take Sacred Dip in Ganga on Amavasya at Brijghat and Tigrin Ganga Dham

अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

Amroha News - अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने बृजघाट और तिगरी गंगाधाम में स्नान किया। श्रद्धालु परिवार और समाज में सुख-शांति की कामना करते हुए गंगा में डुबकी लगाते रहे। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 1 Nov 2024 11:37 AM
share Share
Follow Us on

अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने बृजघाट व तिगरी गंगाधाम में आस्था की डुबकी लगाई। भोर की पहली किरण के साथ गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने परिवार व समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, संभल, दिल्ली आदि दूर स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने गुरुवार व शुक्रवार को बृजघाट गंगा तट पर स्नान किया। दोपहर तक गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचते रहे। सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार व समाज में सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मंदिरों में पूजा-अर्चना कर जरूरतमंदों को दान दिया। वहीं दूसरी ओर तिगरी गंगा धाम में भी श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें