बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
Amroha News - बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। सुबह से ही श्रद्धालु ब्रजघाट और तिगरीधाम पहुंचे। गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं ने अठखेलियां की और सूर्य को अर्ध्य दिया। दिल्ली, हरियाणा...

बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह तड़के से ही शुरू हुआ गंगास्नान का सिलसिला शुरू हो गया। गंगा में स्नान के बाद श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत भी मिली। कई शहरों व राज्यों से श्रद्धालु गंगास्नान करने के लिए ब्रजघाट पहुंचे। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बृजघाट व तिगरीधाम गंगा में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई गंगा स्नान कर सूर्य को अर्ध्य किया स्नान के दौरान गंगा में स्नानार्थियों ने जमकर अठखेलियां की और एक दूसरे पर पानी उड़ेला गर्मी के मौसम के कारण गंगा स्नान करने वाले देर तक डुबकी लगाते रहे।
स्नान के बाद पूजा कर तिलक लगाया। दिल्ली, हरियाणा राज्यों के अलावा मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, सम्भल, मुरादाबाद, रामपुर समेत कई शहरों के श्रद्धालु गंगास्नान करने के लिए ब्रजघाट पहुंचे। हर-हर गंगे के जयकारों के साथ गंगास्नान किया तथा वहां मंदिरों में पूजा की। जरुरतमंदों को दान देकर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ कमाया। इस दौरान गंगाघाटों के किनारे पुलिस की कड़ी चौकसी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।