दो घरों से हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी
Amroha News - प्रेम नगर मोहल्ले में चोरों ने एक महिला सफाई कर्मी कंचन देवी और कैलाश सैनी के घरों में चोरी की। दोनों परिवार शादी समारोह में गए थे, इस दौरान चोरों ने नकदी और जेवरात चुरा लिए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के...
महिला सफाई कर्मी समेत दो घरों में घुसे चोर नकदी व जेवरात समेत हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना शहर के मोहल्ला प्रेम नगर की है। यहां की निवासी कंचन देवी चंदौसी में सफाई कर्मी हैं। सोमवार रात कंचन देवी परिवार के साथ ममेरे भाई की शादी में गई थीं, घर में ताला लगा था। इस बीच रात में किसी समय घर में दाखिल हुए चोरों ने जेवरात व कीमती सामान चोरी लिया। चोरी की दूसरी घटना इसी मोहल्ले में कैलाश सैनी के घर हुई। कैलाश सैनी भी सोमवार रात परिवार के साथ बहन के घर भात लेकर गए थे। चोरों ने उनके घर में घुसकर नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। दोनों परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी मंगलवार सुबह दिन निकलने पर हुई। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।