Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsThieves Steal 30 000 Worth of Goods from Canteen

कैंटीन से नकदी, सिगरेट की डिब्बी व मोबाइल चोरी

Amroha News - हसनपुर। चोरों ने कैंटीन में घुसकर सिगरेट की डिब्बी, मोबाइल व नकदी समेत कुल तीस हजार का माल चोरी कर लिया। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। जानकारी के मुत

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 10 March 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
कैंटीन से नकदी, सिगरेट की डिब्बी व मोबाइल चोरी

चोरों ने कैंटीन में घुसकर सिगरेट की डिब्बी, मोबाइल व नकदी समेत कुल तीस हजार का माल चोरी कर लिया। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी रईस अहमद उर्फ भोला पुत्र अब्दुल हमीद ने ईदगाह रोड पर कैंटीन खोल रखी है। शनिवार रात करीब 11:30 बजे कैंटीन बंद कर वह अपने घर चला गया। रात में किसी वक्त चोर दीवार फांदकर कैंटीन की चारदीवारी में घुस गए। इसके बाद लोहे की रॉड से कुंडी तोड़कर चोर कैंटीन में प्रवेश कर गए और सामान चोरी कर लिया। रविवार सुबह मामले की जानकारी होने पर पुलिस को खबर दी गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।