हसनपुर में मुर्गा व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा नहीं
Amroha News - मुर्गा व्यापारी के घर से लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी...
मुर्गा व्यापारी के घर से लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
थाना आदमपुर की रहरा चौकी के गांव बुरावली निवासी आरिफ पुत्र इकरार अहमद का गांव के बाहरी छोर पर मकान है। नजदीक ही उनका मुर्गी फार्म है। आरिफ 21 जुलाई की दोपहर मकान का ताला लगाकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ नजदीकी गांव बांसका कला में आयोजित शादी समारोह में गए थे। खिड़की से चोर मकान में दाखिल हो गए। शाम के वक्त आरिफ घर लौट कर आए तो खिड़की खुली देखकर दंग रह गए। कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
आरिफ के मुताबिक चोरों ने साढ़े तीन लाख रुपये, दो सोने की चूड़ी, दो कंगन, दो गले के सेट, दो जोड़ी झूमर, चांदी की पाजेब समेत 12 तोला सोने के आभूषण तथा कपड़े चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि नगदी करीब सात दिन पूर्व मुर्गे बेचने से प्राप्त हुई थी। लाखों की चोरी की खबर लगते ही पुलिस में हड़कंप मच गया था। चौकी इंचार्ज अमित कुमार मान ने मौका मुआयना किया था। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी थी। अभी तक पुलिस चोरों का कोई पता नहीं लगा सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।