Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाTheft of Ganga Expressway Pipes Recovered in Mangrauli Village

गंगा एक्सप्रेसवे से चोरी लोहे के पाइप गन्ने के खेत से बरामद

हसनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से चोरी लोहे के पाइप गन्ने के खेत से बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 9 Nov 2024 01:03 AM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगरौली में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे से चोरी लोहे के पाइप गन्ने के खेत से बरामद हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाइप कब्जे में ले लिया है। हालांकि, अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

शुक्रवार सुबह मंगरौली निवासी ब्रह्म सिंह पुत्र श्यामलाल के खेत में गन्ने की छिलाई हो रही थी। इस दौरान खेत में लोहे के 19 पाइप छिपाकर रखे हुए दिखाई दिए। ईख छील रहे लोगों ने ब्रह्म सिंह को सूचना दी। ब्रह्म सिंह ने यूपी 112 को फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाइप कब्जे में ले लिए। पाइपों का वजन कई कुंतल बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पाइप निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के हैं। इन्हें कुछ दिन पूर्व चोरी किया गया था। मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। हालांकि तब यह पाइप पुलिस के हाथ नहीं लग सके थे। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ईख के खेत से लोहे के पाइप मिलने का मामला जानकारी में है। पाइप एक ग्रामीण के सुर्पद किए गए हैं। मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज हो चुका है। गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र के 25 गांवों से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंगरौला के नजदीक टी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें