Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsThe world of love tied on the wrist of brothers tied with raw thread

कच्चे धागे से बांधा भाइयों की कलाई पर प्रेम का संसार

Amroha News - भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखियाँ बांधी। बहनों ने भाइयों के माथे का टीका कर ईश्वर से उनकी दीर्घायु...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 3 Aug 2020 05:34 PM
share Share
Follow Us on

भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखियाँ बांधी। बहनों ने भाइयों के माथे का टीका कर ईश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों को उपहार देते हुए उनकी रक्षा का संकल्प लिया है। त्योहार के चलते जिले में चहल-पहल का माहौल रहा। सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। त्योहार को लेकर भाई बहनों में सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। सुबह 9 बजकर 28 मिनट तक भद्रा का साया रहा। भद्रा समाप्त होने के बाद से राखियाँ बांधने का सिलसिला शुरू हुआ। बहनों ने भाइयों की कलाई पर सुंदर सुंदर राखी बांधी। उनके माथे का तिलक किया है और मिठाइयों से मुंह मीठा कराया है। बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। भाइयों ने बहनों को उपहार आदि देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया है। त्योहार को लेकर घरों में चहल-पहल का माहौल है। घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए। कहीं बहनों ने भाइयों के घर पहुंचकर राखी बांधी। तो कहीं भाइयों ने बहनों के घर पहुंच कर राखी बंधवाई। शाम तक राखी बंधवाने का सिलसिला जारी रहा। त्योहार के चलते रोडवेज बसों में जबरदस्त भीड़ देखी गई। बाजारों में भी चहल-पहल का माहौल रहा। सुबह से लेकर शाम तक राखी और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें