नेशनल हाईवे पर उतरा आस्था का सैलाब, भोले बाबा के गूंजे जयकारे
Amroha News - महाशिवरात्रि के त्यौहार की धूम दिखाई दी। भोले के भक्तों की लंबी कतारें सड़कों पर लगी हुई हैं। दिनभर कांवड़यात्रा की धूम रही। कांवड़ में जल लेकर...
अमरोहा-गजरौला। निज संवाददाता
महाशिवरात्रि के त्यौहार की धूम दिखाई दी। भोले के भक्तों की लंबी कतारें सड़कों पर लगी हुई हैं। दिनभर कांवड़यात्रा की धूम रही। कांवड़ में जल लेकर शिवभक्त अपनी मंजिल की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते बदायूं-बिजनौर के स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों का दिनभर रेला लगा रहा। हजारों की संख्या में कांवड़िए भोले बाबा के जयकारें लगाते हुए गुजरे।
महाशिवरात्रि पर गुरुवार को शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक होना है। ऐसे में शिव मंदिरों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं कांवड़ियों ने भी मंजिल तक पहुंचने के लिए और तेज चलना शुरू कर दिया है। बाद अगर बुधवार की करें तो सुबह तड़के से ही बिजनौर मार्ग की तरफ से कांवड़ियों का कारवां अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना शुरू हो गया था। बुलंदशहर, हापुड़, सम्भल आदि जनपदों के कांवड़िए गजरौला से होकर गुजरे। दोपहर के बाद गजरौला क्षेत्र के गांवों के कांवड़ियों का पहुंचना शुरू हो गया था। कांवड़ियों की भीड़ के चलते स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे पर दिनभर रेला चलता रहा। शाम को गजरौला क्षेत्र के कांवड़िए अपने घर पहुंचे। भोले बाबा के जयकारों के साथ कांवड़िए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते दिखाई दिए। बहुत से कांवड़ियों के जत्थे तो अपने साथ डीजे लेकर चल रहे थे। भगवान शंकर के भजनों पर कांवड़ियों ने जमकर डांस किया।
हसनपुर व धनौरा की तरफ सड़कों पर जाने से रोके गए भारी वाहन
सड़कों पर कांवड़ियों की भीड़ लगी हुई है। जिसके चलते भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। चौपला से हसनपुर मार्ग पर जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया। वहीं धनौरा मार्ग पर जाने वाले भारी वाहनों को भी दूसरे मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा नेशनल हाईवे पर कांकाठेर के निकट पुलिस तैनात रही। हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को रोककर कांवड़ियों को सड़क पार कराई गई। जिसके कारण हाईवे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। चौपला के अलावा इंदिरा चौक, कुमराला चौकी पर पुलिस तैनात रही। पुलिस की कई टीमें क्षेत्र में गश्त भी करती रही।
शिविरों में विश्राम कर कांवड़ियों ने किया जलपान
हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों ने सड़क किनारे लगे शिविरों में विश्राम किया। धनौरा मार्ग पर सलेमपुर गोंसाई के अलावा अहरौला तेजवन, कुमराला चौराहा, इंदिरा चौकी आदि पर कांवड़ियों के विश्राम के लिए शिविर लगाए गए थे। इनमें कांवड़ियों ने जलपान कर कुछ देर विश्राम किया। इसके बाद फिर से अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गए।
वाहनों से हरिद्वार से जल लेने के लिए रवाना हुए शिवभक्त
क्षेत्र के गांवों के बहुत से शिवभक्त बुधवार की दोपहर जल भरने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुए। बम-बम भोले के जयकारों के साथ शिवभक्त रवाना हुए। वह गुरुवार की सुबह जल लेकर लौटेंगे तथा भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।