जिले के प्रभारी मंत्री का दो दिवसीय दौरा हुआ स्थगित
Amroha News - अमरोहा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के चलते जिले में प्रभारी मंत्री केपी मलिक का गुरुवार को आयोजित होने वाला दो दिवसीय दौरा स्थगित हो गया है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के चलते जिले में प्रभारी मंत्री केपी मलिक का गुरुवार को आयोजित होने वाला दो दिवसीय दौरा स्थगित हो गया है। जिले के प्रभारी मंत्री केपी मलिक को गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर अमरोहा आना था। कलक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा और कानून व्यवस्था की बैठक वह लेते। दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल व नवनियुक्त आंगनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र वितरण समेत अन्य निरीक्षण व कार्यक्रम भी प्रस्तावित थे। वहीं गुरुवार सुबह अचानक प्रभारी मंत्री का दौरा स्थगित होने की सूचना स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन को मिली। बताया जा रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दौरा स्थगित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।