किशोर का अपहरण कर कुकर्म करने का प्रयास
Amroha News - गजरौला, संवाददाता। किशोर का अपहरण कर कुकर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह किशोर को बचाया। पीड़िता ने घटना की तहर
किशोर का अपहरण कर कुकर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह किशोर को बचाया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर को गांव के ही निवासी दो युवक बीती 13 जनवरी को बहला फुसलाकर बाइक पर अपने साथ ले गए। आरोप है कि गांव शहवाजपुर डोर के पास युवकों ने किशोर के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया। वहां से गुजर रहे मोहल्ले के निवासी लोगों ने किशोर को आरोपियों के चंगुल से बमुश्किल छुड़ाया। जानकारी फोन कर किशोर की मां को दी। पीड़ित की मां परिवार के साथ मौके पर पहुंची व पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। आरोप है कि इसके बाद 14 जनवरी को आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे व घटना की बाबत किसी को भीा बताने पर जान से मारने की धमकी दी। परेशान महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।