Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTeachers Demand Action Against Student for Assaulting Teacher in Meerut

शिक्षक पिटाई प्रकरण में छात्र पर कार्रवाई की मांग

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। शिक्षक पिटाई प्रकरण में आरोपी छात्र पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 13 Jan 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on

शिक्षक पिटाई प्रकरण में आरोपी छात्र पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज में बीती 10 जनवरी को शिक्षण कार्य के दौरान इंटर के एक छात्र ने शिक्षक आलोक कुमार सिंह का सिर फोड़ दिया था। शिक्षक लहूलुहान हो गए थे। मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा था। सोमवार को शिक्षक व छात्र-छात्राएं जमा होकर कोतवाली पहुंचे। आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक अपराध बालेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मामले में जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान सचिन कुमार, श्रीनारायण यादव, ललित सारस्वत, मनोज कुमार, मूलचंद, प्रेमराज सिंह, भगवानदास, महिपाल, रामवीर सिंह, जयवीर सिंह, विनोद कुमार, सोम सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें