Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाTeacher Arrested After Proposing Marriage to Student Protests Erupt

छात्रा को शादी का प्रस्ताव देने वाले शिक्षक का चालान

मंडी धनौरा, संवाददाता। स्कूल में गैर संप्रदाय की कक्षा नौ की छात्रा को शादी का प्रस्ताव देने वाले शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चालान कर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 22 Nov 2024 12:47 AM
share Share

स्कूल में गैर संप्रदाय की कक्षा नौ की छात्रा को शादी का प्रस्ताव देने वाले शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया। पीड़िता छात्रा के बयान भी दर्ज किए गए हैं। वहीं एक अन्य छात्रा ने भी शिक्षक के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार शहर के राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कालेज में गणित के शिक्षक मोहम्मद शाहिद ने कालेज में अध्ययनरत कक्षा नौ की एक छात्रा को शादी के लिए प्रस्ताव दिया था। जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी थी। बुधवार को छात्रा के पिता ने कालेज पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जानकारी पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और हंगामा किया। आरोपी शिक्षक कालेज परिसर में ही छिप गया। गुस्साए हिन्दू संगठन पदाधिकारियों ने कालेज गेट पर ताला जड़ दिया। दो घंटे चली तलाशी के बाद पुलिस आरोपी शिक्षक को कालेज की दूसरी मंजिल के भवन से पकड़ते हुए थाने ले जा रही थी कि गुस्साए लोगों ने उसे खींचने का प्रयास किया। इसके बाद परिजनों के साथ ही बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर निलंबित करने की मांग की। सूचना पर सीओ व एसडीएम भी थाने पहुंच गए। देर रात तक सभी थाने पर डटे रहे। पुलिस ने मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जबकि डीआईओएस ने निलंबन की कार्रवाई की। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी शिक्षक का चालान कर पीड़िता छात्रा के बयान दर्ज किए। इस बीच कालेज की एक अन्य छात्रा ने भी शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने आरोपी शिक्षक का चालान किए जाने की पुष्टि की। बताया कि दूसरी छात्रा की शिकायत की भी जांच की जा रही है।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने देर रात स्टेट हाईवे किया जाम

मंडी धनौरा। बुधवार को आरोपी शिक्षक के निलंबन का आदेश डीआईओएस स्तर से जारी होने के बाद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता थाने से हट गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस-प्रशासन से स्कूल प्रबंधक को मौके पर बुलाकर छात्राओं की जिम्मेदारी लेने की मांग उठाई। कालेज प्रबंधक के मौके पर नहीं पहुंचने पर गुस्साए संगठन पदाधिकारियों ने देर शाम बिजनौर स्टेट हाईवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने फोन पर कालेज प्रबंधक से वार्ता कर हंगामा कर रहे लोगों को उनके अस्वस्थ होने की जानकारी दी। इसके बाद ही गुस्साई भीड़ ने जाम खोला। इस दौरान हेमंत सारस्वत, अशोक सैनी, कुशल चौधरी, पीयूष शर्मा, विकास कुमार, अरुण शर्मा, सुमित कुमार, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें