Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाTake strict action against those who do not follow the Korana curfew

कोराना कर्फ्यू का पालन न करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाए। गैर जरूरी वस्तुओं की दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई की जाए। मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूला...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 22 May 2021 05:31 PM
share Share

हसनपुर। संवाददाता

कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाए। गैर जरूरी वस्तुओं की दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई की जाए। मास्क न लगाने वालों से जुर्माना वसूला जाए।

एसडीएम ने शनिवार को पुलिस, प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में उक्त निर्देश दिए। कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान तमाम लोग बगैर मास्क लगाए घूम रहे हैं। बहुत लोग ऐसे हैं जो बेवजह घरों से निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। सिर्फ वही दुकान खुलनी चाहिएं, जिन्हें शासन ने इजाजत दे रखी है। बाकी दुकानों को बंद कराया जाए। संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए। कोरोना संक्रमितों को मेडिकल किट मुहैया कराई जाए। मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कोराना वैक्सीन के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाए। पुलिस शहर व गांवों में लाउडस्पीकर की मदद से इस संबंध में प्रचार-प्रसार करे। वैक्सीन को लेकर लोगों की भ्रांति दूर की जाए। बैठक में तहसीलदार भूपेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक अपराध राजकुमार सरोज, गजरौला थानाध्यक्ष आरपी शर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित भरू, ईओ निहाल सिंह, उझारी ईओ पुष्पेंद्र राठौर समेत आदमपुर, सैदनगली व रहरा थाने के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें