Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाSyama massacre four people including husband trapped police report filed

सायमा हत्याकांड : पति समेत चार लोग फंसे, पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज

-मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तेज की मामले की पड़ताल -मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तेज की मामले की पड़ताल -मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तेज की मामले की पड़ताल -मृतका के भाई की तहरीर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 17 Feb 2020 01:16 AM
share Share

सायमा हत्याकांड में नया मोड़ आया है। सायमा के भाई की तहरीर पर उसके पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके पहले अब तक पुलिस सायमा के पति की तहरीर पर सायमा के खिलाफ ही दो बच्चों की हत्या कर खुद भी आत्महत्या करने की थ्योरी पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। गुरुवार को डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंतली निवासी 28 वर्षीय सायमा पत्नी आसिफ का शव डबल बेड पर मिला था। बेटी नजमुलहरा व बेटा हैदर अली का शव डबल बेड के बॉक्स में मिला था। आसिफ ने सायमा पर दोनों बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसी दिन आसिफ की तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सायमा की गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। जबकि मासूम भाई-बहन की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। आशंका जताई गई कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है। इन खुलासों के बाद पुलिस जांच की थ्योरी पूरी तरह बदल गई। पुलिस ने दोनों बच्चों के बिसरा जांच के लिए लैब भेजे। शनिवार सुबह पुलिस टीम गांव में जांच करने पहुंची। सायमा के पति आसिफ व ससुराल पक्ष के कुछ अन्य लोगों से पूछताछ करने का प्रयास किया। इसी बीच गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों का घेराव किया। पुलिस अधिकारियों पर आसिफ व उसके परिवारजनों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालात को भांप पुलिस वहां से किसी को भी साथ नहीं ला सकी और बैरंग लौटने पर मजबूर हुई। इसी बीच देर शाम सायमा के भाई आसिफ अत्तारी ने पुलिस को तहरीर दी। पति आसिफ व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर सायमा की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर पर सायमा के पति मोहम्मद आसिफ, देवर आकिब, ननद सलमा, नंदोई रिजवान निवासी मिठनपुर डिडौली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें