निर्माणाधाीन टंकी परिसर में लापता युवक का शव फंदे पर लटका मिला
कैलसा, संवाददाता। फौज में भर्ती की परीक्षा देने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लापता होने के 24 घंटे बाद उसका शव घर के पास ही टंक
फौज में भर्ती की परीक्षा देने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लापता होने के 24 घंटे बाद उसका शव घर के पास ही टंकी परिसर में बने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। मामले में परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई गई है, जबकि पुलिस आत्महत्या मान रही है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव जलीलपुर बक्काल निवासी किसान महिपाल सिंह के चार बेटों में सबसे छोटे 24 वर्षीय बेटे देवराज ने बीएससी के अलावा पॉलिटेक्निक की थी। फिलहाल वह फौज में भर्ती के लिए फिटनेस के साथ कोचिंग कर रहा था। बीते दिनों उसने पुलिस व सीआरपीएफ के लिए निकली भर्ती परीक्षा भी दी थी। परिजनों के मुताबिक बुधवार सुबह देवराज अचानक घर से लापता हो गया। शाम तक वापस नहीं लौटने पर परेशान परिजनों ने गांव के अलावा रिश्तेदारी में उसे काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार दोपहर परिजन उसे तलाशते हुए जब घर के पीछे बन रही जलनिगम की निर्माणाधाीन टंकी परिसर में पहुंचे तो ऑपरेटर के लिए बनाए गए कमरे में देवराज का शव दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकता मिला। हालांकि, उसके पैर जमीन पर टिके थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाना पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर पर आगे जांच व कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।