Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsSuspicious Death of Married Woman in Choudharpur Possible Suicide Investigation

विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, फंदे पर लटका मिला शव

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार सुबह उसका शव कमरे में ही दुपट्टे के सहारे

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 24 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, फंदे पर लटका मिला शव

डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रविवार सुबह उसका शव कमरे में ही दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता मिला। विवाहिता पति से अलग होने के बाद किराए के मकान में रह रही थी और स्थानीय एक फैक्ट्री में काम करती थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच- पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस विवाहिता की मौत को आत्महत्या मान रही है। मूलरूप से असम निवासी 28 वर्षीय पूजा की शादी छह साल पहले बुलंदशहर जिले के स्याना थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी केशव के साथ हुई थी। पूजा की मां कनक भी अमरोहा में रहती हैं। पूजा के दो बेटियां और एक बेटा है। तीनों अमरोहा में नानी के साथ रहते हैं। पुलिस के मुताबिक एक साल पहले पति केशव से अलग होने के बाद पूजा हाईवे स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। मां के साथ रहने के बजाय वह डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर में राशिद के मकान में किराए पर रहती थी। शनिवार रात पूजा की इसी घर में ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रविवार सुबह उसका शव पंखे के दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच-पड़ताल की। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि मृतका पूजा पति के अलग होने के बाद से मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान रहती थी। बच्चों से जुड़ा खर्च उठाने में भी उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते ही पूजा ने शायद आत्महत्या की है। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें