सूर्यघर योजना : एक साल में महज 77 छतों पर लगे सोलर पैनल
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। बिजली कनेक्शन पर घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सूर्यघर योजना को एक साल पूरा होने को है। जिले में ब्लाकवार अब तक कुल 9989 लोगो
बिजली कनेक्शन पर घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सूर्यघर योजना को एक साल पूरा होने को है। जिले में ब्लाकवार अब तक कुल 9989 लोगों ने सोलर रूफ टॉप लगवाने के लिए योजना में ऑनलाइन आवेदन किया है। इनमें जांच के बाद 9954 आवेदन स्वीकृत भी कर लिए गए हैं लेकिन योजना की सुस्त रफ्तार के चलते अब तक महज 77 उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाकर सोलर पैनल लगाए गए हैं। बिजली कनेक्शन पर घरों की छतों पर 45 फीसदी तक सब्सिडी के साथ सोलर पैनल लगाने की योजना जिले में सुस्त रफ्तार से चल रही है। बीते साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री ने सूर्यघर योजना की घोषणा की थी। इस बीच भारी बिजली बिल से निजात दिलाकर बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना जिले में परवान नहीं चढ़ी है। गौरतलब है कि योजना में उपभोक्ता अपने घरों की छत पर सोलर रूफ टॉप लगवाकर उपयोग और बची हुई बिजली का नेट मीटर से हिसाब लगाकर बची हुई बिजली को विभाग को बेचकर कमाई कर सकते हैं। इस बीच प्रचार-प्रसार के बाद भी योजना धीमी रफ्तार से चल रही है। जिले के चारों बिजली उपखंडों में कुल 33675 नेट मीटर लगाने का लक्ष्य है। इसके मुकाबले अब तक 9989 उपभोक्ताओं ने योजना में ऑनलाइन आवेदन किया है। आवेदनों की जांच के बाद 9954 उपभोक्ताओं को महीनों बाद भी अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगने का इंतजार है। जो कि लक्ष्य के सापेक्ष करीब 30 फीसदी है। योजना को एक साल पूरा होने को है इस बीच अब तक महज 77 घरों की छतों पर ही सोलर रूफ टॉप लगे हैं। इनमें उपखंड-एक के केवल 26 उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर ही रूफ टॉप लगाए जा सके हैं।
ज्यादा क्षमता का सोलर रूफ टॉप लगवाने के लिए बढ़वाना होगा लोड
अमरोहा। सोलर पैनल लगवाने के लिए एक किलोवाट कनेक्शन पर करीब 45, दो किलोवाट पर 65 और तीन किलोवाट पर 90 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है। उपभोक्ताओं के घरों पर जितने विद्युत भार का मीटर लगा हुआ है, उतने ही लोड के रूफ टॉप कनेक्शन के लिए उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा क्षमता का सोलर रूफ टॉप लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को लोड बढ़वाना होगा। प्रति किलोवाट कनेक्शन कराने के लिए उपभोक्ताओं को करीब 67 हजार रुपये खर्च करने होंगे। खास बात है कि लोन लेकर रूफ टॉप लगवाने पर भी उपभोक्ताओं को पूरी सब्सिडी मिलेगी।
बिना किसी अतिरिक्त खर्च के लगेगा रूफ टॉप
अमरोहा। योजना के पोर्टल पर आवेदन करने के बाद यूपी नेडा के पंजीकृत वेंडर के माध्यम से उपभोक्ता की छत पर बिना किसी अतिरिक्त खर्च सोलर पैनल लगाए जाएंगे। सोलर पैनल इंस्टॉल करने की जिम्मेदारी वेंडर पर ही होगी। कनेक्शन चालू होते ही योजना के पोर्टल पर उपभोक्ता का कनेक्शन एक्टिव हो जाएगा। कनेक्शन एक्टिव होते ही उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी भी मिल जाएगी। इसके साथ ही नेट मीटरिंग भी चालू हो जाएगी।
योजना में वेंडरों के स्तर से लापरवाही बरती जा रही है। इस बावत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही प्रगति में सुधार किया जाएगा।
सुनील कुमार, अधीक्षण अभियंता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।