Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाSugarcane Supply Surge at Kalakheda Cooperative Mill Post Ganga Snan

गंगा स्नान के बाद चीनी मिलों पर गन्ने की भारी आमद, चेन ने पकड़ी रफ्तार

हसनपुर में गंगा स्नान के बाद सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा पर गन्ने की भारी आमद शुरू हो गई है। किसानों ने गन्ने की कटाई के बाद गेहूं बुवाई की तैयारी शुरू कर दी है। मिल अधिकारियों को आने वाले दिनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 16 Nov 2024 12:06 PM
share Share

हसनपुर। गंगा स्नान के बाद सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा पर गन्ने की भारी आमद शुरू हो गई है। जिसके चलते संभल मार्ग तक गन्ना लदे वाहनों की कतार लग रही है। बताया जा रहा है कि किसान गन्ने से खेत खाली कर गेहूं बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं। मिल अफसरों को अगले कुछ दिन तक मिल गेट व सेंटरों पर खूब गन्ना मिलने की उम्मीद है। चीनी मिल ने छह नवंबर से पेराई सत्र शुरू किया था। लेकिन, इसी बीच किसानों ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के लिए तिगरी की ओर रुख कर लिया, जिसके चलते मिल को पर्याप्त गन्ना नहीं मिल सका। शुरुआती कई दिनों तक चीनी मिल की चेन सुचारू रूप से नहीं चल सकी। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक राहुल यादव ने बताया कि अब चीनी मिल को पर्याप्त गन्ना मिल रहा है। सेंटरों से भी गन्ने की आमद शुरू हो गई है। उधर, निजी क्षेत्र की चंदनपुर त्रिवेणी शुगर मिल की चेन ने भी रफ्तार पकड़ ली है। मिल को भरपूर गन्ना मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें