बसंत कालीन गन्ना बुआई जागरूकता मिशन 26 से
Amroha News - अमरोहा। गन्ना विभाग बसंत कालीन गन्ना बुआई जागरूकता मिशन की शुरुआत 26 जनवरी के बाद जिला कृषि कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित कर करेगा।
गन्ना विभाग बसंत कालीन गन्ना बुआई जागरूकता मिशन की शुरुआत 26 जनवरी के बाद जिला कृषि कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित कर करेगा। मुख्य अतिथि गन्ना उपायुक्त हरपाल सिंह समेत चीनी मिलों का स्टाफ व अन्य प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे। डीसीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गन्ना बुआई की विभिन्न विधियों, उन्नतशील गन्ना किस्मों, पोषक तत्व प्रबंधन, पौध संरक्षण, जल प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन एवं पोस्ट हार्वेस्टिंग प्रबंधन की जानकारी गोष्ठी में दी जाएगी। रेडरॉट के चलते 0238 गन्ने की वैरायटी की जगह उन्नत किस्म की प्रजाति का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि जिले में एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल पर गन्ने की खेती की जा रही है। जिले में तीन शुगर मिलें संचालित हैं, जबकि अन्य नौ शुगर मिलों के केंद्र भी जिले में हैं। फरवरी माह में बसंत कालीन गन्ना बुआई शुरू होगी, जो मार्च तक चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।