चीनी मिलों पर गन्ने की भारी आमद
गंगा स्नान के बाद सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा पर गन्ने की भारी आमद हुई है। यार्ड में जगह कम होने पर गन्ना लदे वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। किसान अब गन्ने की कटाई के बाद गेहूं की बुआई की तैयारी कर...
गंगा स्नान के बाद सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा पर गन्ने की भारी आमद होने लगी है। यार्ड में जगह फुल होने पर संभल मार्ग तक गन्ना लदे वाहनों की कतार लग रही है। किसान गन्ने से खेत खाली कर गेहूं की बुआई की तैयारी में जुटे हैं। मिल अफसरों को अगले कुछ दिन तक मिल गेट व सेंटरों पर खूब गन्ना मिलने की उम्मीद है। चीनी मिल ने छह नवंबर से अपने पेराई सत्र को शुरू किया था। इसी बीच किसानों ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के लिए तिगरी की ओर रुख कर लिया और मिल को पर्याप्त गन्ना नहीं मिल सका। शुरुआती कई दिनों तक चीनी मिल की चेन सुचारू रूप से नहीं चल सकी। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक राहुल यादव ने बताया कि अब चीनी मिल को पर्याप्त गन्ना मिल रहा है। सेंटरों से भी गन्ने की आमद शुरू हो गई है। उधर, निजी क्षेत्र की चंदनपुर त्रिवेणी शुगर मिल की चेन ने भी रफ्तार पकड़ ली है। मिल को भरपूर गन्ना मिल रहा है। मिल अफसरों ने बताया कि त्रिवेणी शुगर मिल पूरी क्षमता के साथ गन्ना पेराई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।