Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsSugar mill laden vehicles line continued on sugar mill for the second day

चीनी मिल पर दूसरे दिन भी लगी रही गन्ना लदे वाहनों की लाइन

Amroha News - कालाखेड़ा की किसान सहकारी चीनी मिल पर दूसरे दिन भी गन्ना लदे वाहनों की लाइन लगी रही। रात भर संभल मार्ग किनारे वाहन खड़े रहे। मार्ग पर काफी देर जाम भी लगा रहा। मंगलवार सुबह 10 बजे से मिल प्रबंधन ने यहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 13 May 2020 12:55 PM
share Share
Follow Us on

कालाखेड़ा की किसान सहकारी चीनी मिल पर दूसरे दिन भी गन्ना लदे वाहनों की लाइन लगी रही। रात भर संभल मार्ग किनारे वाहन खड़े रहे। मार्ग पर काफी देर जाम भी लगा रहा। मंगलवार सुबह 10 बजे से मिल प्रबंधन ने यहां पर्ची की बाध्यता खत्म कर दी है। इसके साथ ही मिल गेट पर गन्ना लेकर आने वाले किसानों और उनके वाहनों की लंबी लाइन लग गई। चीनी मिल से संभल मार्ग पर कईं किलोमीटर तक गन्ना लदे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बुधवार सुबह भी किसानों के गन्ना लेकर मिल की ओर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी रहा। मिल के प्रधान प्रबंधक एसके सराफ का कहना है कि गन्ना खत्म होते ही पेराई सत्र का समापन कर दिया जाएगा। बताया कि चीनी मिल के गन्ना सेंटरों से पहले ही आपूर्ति बंद हो चुकी है। उधर, किसान भी अब बचे गन्ने की जल्द से जल्द आपूर्ति मिल तक करने की जल्दी में जुटे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें