25 नवंबर को पहुंचेगी 2969 मीट्रिक टन उर्वरक की रैक
अमरोहा। डीएपी एवं एनपीके उर्वरक सहाकारी क्षेत्र में 1946 मीट्रिक टन एंव निजी क्षेत्र में 1023 मीट्रिक टन कुल 2969 मीट्रिक टन उर्वरक की रैक 25 नवंबर को
डीएपी एवं एनपीके उर्वरक सहाकारी क्षेत्र में 1946 मीट्रिक टन एंव निजी क्षेत्र में 1023 मीट्रिक टन कुल 2969 मीट्रिक टन उर्वरक की रैक 25 नवंबर को जिले को प्राप्त हो रही है। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश के मुताबिक 29 नवंबर को इफको की डीएपी 420 मीट्रिक टन एवं एनपीके 753 मीट्रिक टन जनपद को प्राप्त हो जाएगी। बताया कि शनिवार को डीएपी एव एनपीके फास्फेटिक उर्वरक की उपलब्धता 2197 मीट्रिक टन है। 794 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट उर्वरक भी उपलब्ध है। बताया कि किसान रबी फसलों की बुआई के दौरान सुपर फास्फेट का प्रयोग कर सकते हैं। दावा किया कि रबी फसलों की बुआई के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी व एनपीके उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।