बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ चली शीतलहर
Amroha News - जिले में मौसम ने अचानक बदलाव लिया, जिससे तेज बारिश और शीतलहर आई। लोग सर्दी के कारण घरों में कैद रहे और अलाव जलाए। सुबह की बारिश के बाद ठंड और बढ़ गई, जिससे बाजारों में सन्नाटा छा गया। बच्चे और बुजुर्ग...
जिले में मौसम का मिजाज गुरुवार सुबह एकाएक बदल गया। शीतलहर के साथ तेज बारिश हुई। सर्दी बढ़ने पर लोग ठंड में ठिठुरते रहे और देर तक घरों में ही कैद रहे। जिले के आसमान में बुधवार शाम से ही घने बादल छा गए। सर्दी के तेवर और तल्ख हो गए। असर सड़कों पर भी साफ देखा गया। आम दिनों के मुकाबले लोगों की आवाजाही कम रही। जहां तहां लोग अलाव के सामने खड़े दिखाई दिए। घरों में भी ठंड से बचाव के लिए हीटर का इस्तेमाल किया गया। सुबह में हुई बारिश के बाद चलीं शीतलहर से लोगों की कंपकंपी छूटती रही। सर्दी के तेवर तल्ख देख लोग देर तक घरों में ही कैद रहे। बच्चे व बुजुर्ग रजाई में ही दुबके रहे। बाजारों में भी देर तक सन्नाटा पसरा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।