Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाStunt Driving in Hasanpur Youth Endanger Lives Despite Police Action

सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए उड़ाया जा रहा यातायात नियमों का मखोल, वीडियो वायरल

हसनपुर क्षेत्र में स्टंटबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। युवा यातायात नियमों की अनदेखी कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं। तीन वीडियो वायरल हुई हैं, जिनमें युवक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 14 Oct 2024 03:58 PM
share Share

कार्रवाई के बाद भी हसनपुर क्षेत्र में स्टंटबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। युवा वर्ग जमकर यातायात नियमों की अनदेखी कर जान जोखिम में डाल रहा है। इसी तरह की तीन वीडियो सोमवार को वायरल हुई। एक वीडियो में युवक निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर हाथ छोड़कर बाइक दौड़ा रहा है। तीनों वीडियो कोतवाली क्षेत्र के गांव से संबंधित बताए जा रहे हैं। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच पड़ताल के बाद संबंधित को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि हाल में ट्रैक्टरों की जोर आजमाइश का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर सीज कर दिए थे। पुलिस का कहना है कि युवक सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस तरह की वीडियो तैयार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें