डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में नहीं जानते छठी के छात्र
Amroha News - जिलाधिकारी ने तिगरी के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया। कक्षा छह के बच्चे डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में नहीं बता पाए। डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए।...
जिलाधिकारी ने तिगरी के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया। कक्षा छह के बच्चे डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में नहीं बता पाए। डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था ठीक देख प्रधानाध्यापक की पीठ थपथपाई। इसके अलावा उन्होंने मिड-डे-मील के खाने की गुणवत्ता भी परखी।
सोमवार को तिगरी पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था अच्छी देख तारीफ की तथा प्रधानाध्यापक जोगेंद्र सिंह की पीठ थपथपाई। इसके अलावा उन्होंने बच्चों से मिड-डे-मील के खाने के बारे में जानकारी की। शौचालयों की सफाई व्यवस्था भी देखी। इसके बाद उन्होंने तिगरी के जूनियर हाईस्कूल का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कक्षा-छह के बच्चों से प्रश्न पूछते हुए कहा कि डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन कौन थे, एक भी बच्चे ने प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। इस पर डीएम ने शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में बन रहे मिड-डे-मील की गुणवत्ता परखी। इसके बाद डीएम ने गांव में सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।