Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsStudent Assaults Teacher Urgent Action Demanded by Educational Union

शिक्षक की पिटाई करने वाले छात्र पर की जाए कड़ी कार्रवाई : डा. जीपी

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। इंटर के छात्र द्वारा शिक्षक की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रदेशीय मंत्री डा. जीपी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 13 Jan 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on

इंटर के छात्र द्वारा शिक्षक की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। रविवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रदेशीय मंत्री डा. जीपी सिंह के नेतृत्व में नगर के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज के शिक्षकों से मिलने पहुंचे। आरोपी छात्र पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत बताई। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और शिक्षक महिपाल सिंह के आवास पर पदाधिकारियों ने सुखदेवी इंटर कालेज के प्रवक्ता आलोक कुमार के साथ छात्र द्वारा की गई मारपीट की निंदा की। महिपाल सिंह ने जानकारी दी कि शिक्षक आलोक कुमार को उनके परिवार के लोग मेरठ ले गए हैं। उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सिर में कई टांके आए हैं। शनिवार देर रात सीटी स्कैन कराया गया है, जिसमें सिर में काफी गहरी चोट दर्शाई गईं है। संगठन के पदाधिकारियों ने भी आलोक कुमार से फोन पर बात की। डा. जीपी सिंह ने कहा कि छात्र द्वारा की गई घटना से शिक्षक काफी आहत हैं और अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अगर ऐसी घटनाओं पर कठोरता से अंकुश नहीं लगाया गया तो विद्यालयों में शिक्षकों का पढ़ाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसी हालात में शिक्षक, छात्रों की गलत हरकतों पर टोका-टाकी भी नहीं कर पायेगा। जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल कुमार शर्मा, बालकराम, कृष्ण पाल सिंह ने आरोपी छात्र पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत बताई। इस मौके पर संदीप कुमार, मुकेश बाबू, श्रीनारायण यादव, भगवानदास, संजय सिंह, डा. ललित कुमार सारस्वत, जगदीश सरन, प्रवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें