चौथे दिन भी हड़ताल पर डटे ठेका सफाई कर्मी, गंदगी से बिगड़े हालात
अमरोहा, संवाददाता। बाहरी ठेकेदार को हटाने समेत अपनी दूसरी मांगों को लेकर नौगावां सादत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही।
बाहरी ठेकेदार को हटाने समेत अपनी दूसरी मांगों को लेकर नौगावां सादत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। दोपहर में एसडीएम और ईओ के साथ हुई कर्मचारियों की वार्ता विफल रही। कर्मचारी मांगों को लेकर अड़े रहे। चौथे दिन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कस्बे में जहां-तहां गंदगी के ढेर जमा होने से बिगड़े हालात के बीच लोगों का सांस लेना तक मुहाल हो गया है। नौगावां सादात नगर पंचायत ने दिल्ली की एक कंपनी को सफाई का ठेका दिया है। सफाई कर्मचारियों ने कंपनी के सुपरवाइजर और ठेकेदार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मुद्दे को लेकर कर्मचारी बाहर की कंपनी का ठेका निरस्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि स्थानीय ठेकेदार के अधीन ही आउटसोर्सिंग के जरिए काम कराया जाना चाहिए। बाहरी ठेकेदार कर्मचारियों के ईपीएफ का 19 लाख रुपये गबन करके भाग चुका है। वहीं नगर पंचायत प्रशासन भी कर्मचारियों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसी को लेकर शनिवार को चौथे दिन भी कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे। दोपहर में हड़ताल की सूचना पर पहुंचे एसडीएम बृजपाल सिंह व ईओ सलिल भारद्वाज की कर्मचारियों संग हुई वार्ता भी विफल रही। इसके चलते कस्बे में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। रास्तों से चौक-चौराहों पर जमा गंदगी के ढेरों से उठती दुर्गंध की वजह से लोगों का सांस लेना तक मुहाल हो गया। सफाई कर्मचारी रामकिशोर ने कहा कि बाहरी ठेकेदार को बर्दाश्त किया जाएगा, हमें लोकल का ही ठेकेदार चाहिए। इस दौरान अनीता, सुनीता, शोभा, संदीप, सुमित, उमेश, नितिन आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।