Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाStrict Security for Police Recruitment Exam in Nine Centers on Friday and Saturday

कड़ी सुरक्षा में आज होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

अमरोहा। शुक्रवार और शनिवार को जिले के नौ केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहेगा। परीक्षा को नकल विही

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 30 Aug 2024 01:14 AM
share Share

शुक्रवार और शनिवार को जिले के नौ केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहेगा। परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को दो पालियों में 8544 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पुलिस बल व सेक्टर, जोनल एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी। शुक्रवार को पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह आठ बजे से केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी। सघन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। जिले के सभी नौ केंद्रों पर पहली पाली में 4272 अभ्यर्थी शामिल होंगे। नौ-नौ सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही 255 कक्ष निरीक्षक, 18 सहायक केंद्र व्यवस्थापक, 18 परीक्षा सहायक व भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी। परीक्षा के बाद परीक्षा सामग्री को सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट कलक्ट्रेट स्थित कोषागार में जमा कराएंगे, जहां से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड भेजा जाएगा। फिलहाल परीक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सड़कों पर भी पुलिस बल की तैनाती करते हुए यातायात एवं कानून व्यवस्था को सुचारू रखने पर जोर दिया जा रहा है। डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक पाली में 4272 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिन्हें बायोमेट्रिक अटेंडेंस व आधार वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों की भीड़ के बढ़ने पर शहर में रूट डायवर्जन प्लान को भी लागू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें