Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsStrict Checking Implemented at Exam Centers for PCS Preliminary Exam

केंद्रों के गेट पर की गई परीक्षार्थियों की चेकिंग, बरती सख्ती

Amroha News - गजरौला में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए ज्ञान भारती और शिव इंटर कॉलेज में 960 परीक्षार्थियों की चेकिंग की गई। प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 23 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

परीक्षा केंद्रों के गेट पर परीक्षार्थियों की चेकिंग की गई। इसके बाद कक्षों में भी सख्ती बरती गई। शहर के दो इंटर कालेजों में 960 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए बीते कई दिन से प्रशासन तैयारियों में जुटा था। डीएम ने परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलविहीन बनाने के निर्देश दिए थे। गजरौला में ज्ञान भारती इंटर कालेज के अलावा शिव इंटर कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया। दोनों केंद्रों में 480-480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सुबह साढ़े सात बजे से परीक्षार्थियों ने केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिया था। निर्धारित समय पर केंद्र के गेट पर परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के बाद अंदर जाने दिया गया। अंदर कक्षों में भी सख्ती बरती गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें