ईंट भट्ठे का संचालन बंद कराया
Amroha News - बुधवार को तहसीलदार सदानंद सरोज के नेतृत्व में जिला खनन अधिकारी व प्रदूषण बोर्ड की टीम ने गांव चुचैला कलां में बिजनौर मार्ग एक ईंट भट्ठे पर छापा...
मंडी धनौरा। बुधवार को तहसीलदार सदानंद सरोज के नेतृत्व में जिला खनन अधिकारी व प्रदूषण बोर्ड की टीम ने गांव चुचैला कलां में बिजनौर मार्ग एक ईंट भट्ठे पर छापा मारा। हाईकोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए संचालन बंद कराया। दमकल टीम ने भट्टियों पर पानी की बौछार कर बुझा दिया। कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा को लेकर पुलिस भी तैनात रही। तहसीलदार सदानंद सरोज ने बताया कि भट्टे के पास संचालित दूसरे भट्टे के संचालक ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी।भट्ठा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार नहीं चल रहा था। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भट्ठे को बंद कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।