कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्त गंभीर घायल, रेफर
Amroha News - गजरौला मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार समर खान और शकील अहमद गंभीर घायल हो गए। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां...
गजरौला मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर के पास तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार देर शाम सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार सिहाली जागीर निवासी समर खान व गजरौला निवासी शकील अहमद गंभीर घायल हो गए। दोनों आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद आरोपी चालक कार को छोड़कर भाग निकला। मौके पर जुटे राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को नगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी कोतवाली पर कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।