Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsSP Reviews Crime Control Police Station Heads Warned on Crime Management

थानेदारों की क्लास लगाकर एसपी ने दिया अपराध नियंत्रण पर जोर

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। अपराध की मासिक समीक्षा के दौरान एसपी ने थाना प्रभारियों की जमकर क्लास लगाई। अपराध पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे थाना प्रभारिय

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 13 April 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
थानेदारों की क्लास लगाकर एसपी ने दिया अपराध नियंत्रण पर जोर

अपराध की मासिक समीक्षा के दौरान एसपी ने थाना प्रभारियों की जमकर क्लास लगाई। अपराध पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रहे थाना प्रभारियों को आखिरी चेतावनी दी। साफ कहा कि अपराध नियंत्रण सभी की प्राथमिकता में होना चाहिए। लापरवाही सामने पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी। महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्रवाई के साथ अपराधियों को जेल भेजने और गुण-दोष के आधार पर लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया। शुक्रवार रात पुलिस कार्यालय सभागार में एसपी ने राजपत्रित अधिकारी, थाना व शाखा प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, ई-ऑफिस, आगामी त्योहार, मिशन शक्ति व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा गोष्ठी की। थानेवार अपराध की स्थिति पर सवाल-जवाब करते हुए थाना प्रभारियों को विवेचना निस्तारण, गैंगस्टर, लंबित आरोप पत्र, फुट पेट्रोलिंग, जन शिकायत, आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए। वांछित, गैर जमानती वारंटियों एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार व पॉक्सो एक्ट के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को निर्देशित किया। चोरी, डकैती, लूट, नकबजनी व गोवध के अपराधियों का सत्यापन एवं निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि अवैध शराब, जुआ/सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए संबंधित लोगों पर कठोर कार्रवाई करें। आगामी त्योहारों में बैसाखी, आंबेडकर जयंती पर होने वाले आयोजन सकुशल संपन्न कराने तथा यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने पर जोर दिया। कहा कि पुलिस विभाग कार्यालयों के कार्यों को डिजिटल, पेपरलेस, पारदर्शी व त्वरित पूरा कराने में सभी शत-प्रतिशत सहयोग करें। ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत गौवध व पॉक्सो एक्ट जैसे जघन्य वादों की समीक्षा करते हुए प्रकरण में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को शीघ्र सजा दिलाए जाने का निर्देश दिया। लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा अपहृताओं की शीघ्र बरामदगी करने के संबंध में भी निर्देशित किया। गोवध/गोतस्करी के अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा करते हुए उन्हें शून्य करने पर जोर दिया। मिशन शक्ति की तैयारियों, महिला सुरक्षा हेतु गठित दल, मानव संपदा पोर्टल पर फीडिंग तथा जन शिकायत, आइजीआरएस, पीजीआरपी पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर भी जोर दिया। इस दौरान एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, दीप कुमार पंत, अवधभान सिंह भदौरिया, स्वेताभ भास्कर समेत थाना व शाखा प्रभारी मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें