सपा 9 अगस्त को मनाएगी क्रांति दिवस
Amroha News - सपा 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाते हुए कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, बिजली मूल्य वृद्धि व गन्ना भुगतान आदि मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर...
सपा 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाते हुए कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, बिजली मूल्य वृद्धि व गन्ना भुगतान आदि मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर के कार्यालय पर आयोजित बैठक में सोमवार को इस संबंध में रणनीति तय की गई।
जिला उपाध्यक्ष फारूक चौधरी ने कहा कि भाजपा राज में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। लूट, अपहरण, हत्या से लेकर महिला अपराधों की बाढ़ आई हुई है। बिजली मूल्य में भारी वृद्धि कर आम आदमी व किसानों की कमर तोड़ दी गई है। बकाया गन्ना भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। उक्त मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर 9 अगस्त को डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य आकिब चौधरी व नदीम चौधरी ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती भी मनाई। उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। युवजनसभा जिलाध्यक्ष फैसल अल्वी, शकील चौधरी, सभासद शाहनवाज अंसारी, संदीप गुर्जर, हेमराज सिंह गुर्जर, जुनैद खां, फरहम इकबाल, ओमदत्त गुर्जर, रूबी कौसर, जफर जुरीद, कासिम, बदर कुरैशी, चौधरी इंशाल्लाह, दीपक त्यागी, अंशू त्यागी व सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।