एसपी ने किया थाने का निरीक्षण
Amroha News - मंडी धनौरा। एसपी अमित आंनद ने शनिवार को थाने का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को मिशन शक्ति के तहत अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक करने
एसपी अमित आंनद ने शनिवार को थाने का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को मिशन शक्ति के तहत अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। महिला संबंधी शिकायतों एवं अपराधों पर प्राथमिकता से नकेल कसने का निर्देश दिया। अपराध रजिस्टर, माल मुकदमाती व लावारिस वाहनों का जल्द निस्तारण करने पर जोर दिया। त्योहार रजिस्टर, मैस, टॉप टेन अपराधियों की सूची आदि का अवलोकन कर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, एसएसआई संदीप कुमार, राशिद अली, सुभाष चौहान आदि मौजूद रहे। वहीं एसपी ने बछरायूं थाने का भी निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार तोमर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।