छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्मार्ट फोन व टैबलेट
Amroha News - गजरौला। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे कांकाठेर के पास संचालित एआईएमएस नर्सिंग कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना के तहत ब्लॉक प्र
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे कांकाठेर के पास संचालित एआईएमएस नर्सिंग कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना के तहत ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट का वितरण किया। ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि शासन द्वारा छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से समृद्ध करने के लिए यह योजना संचालित की गई है। स्मार्ट फोन व टैबलेट का उपयोग करके छात्र-छात्राएं अपने शैक्षिक ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं। इंटरनेट पर मिलने वाली ज्ञानवर्धन जानकारी का उपयोग कर अपनी शैक्षिक गुणवत्ता को और भी बढ़ा सकते हैं। चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना प्रशंसनीय है। छात्र-छात्राएं स्मार्टफोन व टैबलेट का प्रयोग कर तकनीकी ज्ञान बढ़ा रहे हैं। इस दौरान कॉलेज अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, सचिव जयदेव सिंह, नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार, कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।