Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsSix-Year-Old Boy Attacked by Dog While Delivering Food to Father

कुत्ते ने छह वर्षीय बालक पर बोला हमला, रेफर

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। पिता को खाना देने जा रहे छह वर्षीय बालक को कुत्ते ने हमलाकर बुरी तरह काट लिया। उसी सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार व

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 19 Jan 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on

पिता को खाना देने जा रहे छह वर्षीय बालक को कुत्ते ने हमलाकर बुरी तरह काट लिया। उसी सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार व एंटीरैबीज लगाकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। शहर के मायापुरी मोहल्ला निवासी चमन इंदिरा चौक पर ठेला लगाते हैं। सोमवार को वह ठेले पर थे। उनका छह वर्षीय बेटा ध्रुव पिता को खाना देने के लिए इंदिरा चौक पर जा रहा था। रास्ते में कुत्ते ने उसे अकेला देख हमला बोल दिया। कुत्ते ने उसे बुरी तरह काट लिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। सूचना मिलने पर बालक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्साधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह ने बताया कि बालक को कुत्ते ने बुरी तरह काटा है। उसे एंटीरैबीज व प्राथमिक उपचार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें