राक्षसों का वध कर विश्वामित्र ने किया हवन
गजरौला। नगर के रमाशंकर कौशिक स्मृति पार्क में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव में वृंदावन से आए कलाकारों ने ताड़का वध, सुबाहू, मारीच से श्रीराम का युद्ध, सु
नगर के रमाशंकर कौशिक स्मृति पार्क में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव में वृंदावन से आए कलाकारों ने ताड़का वध, सुबाहू, मारीच से श्रीराम का युद्ध, सुबाहु वध, विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा करने से जुड़े प्रसंगों का मंचन किया। इसके बाद जनकपुर के रास्ते में अहिल्या उद्धार के बाद दोनों भाइयों का जनकपुर भ्रमण, पुष्प वाटिका प्रसंग के बाद सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष रामप्रकाश गर्ग, महामंत्री विपिन कौशिक, प्रबंधक डा.आशुतोष भूषण शर्मा, सोनू गर्ग, डा.निरंजन प्रसाद गर्ग, जनार्दन कौशिक, संजय सिंघल, प्रमोद सिंघल, संजीव सिंघल, प्रेमशंकर गर्ग, गौरव गोयल, राहुल गोयल, अजय सिंघल, सुबोध सिंघल, सुरेश चंद्र, देवेश शर्मा, यश अग्रवाल, कनिष्क भूषण शर्मा, ग्रीस विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। विपिन कौशिक ने बताया कि पांच अक्तूबर को रामलीला स्थल से भव्य श्रीरामबारात का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।